इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 309 का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 309 का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

रविवार को रोटरी भवन में इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 309 का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न हुआ ।इनरव्हील क्लब श्रीगंगानगर द्वारा यह आयोजन किया गया । इसमें मुख्य अतिथि एसोसिएशन प्रेसिडेंट डॉक्टर सुरजीत कौर थी और विभिन्न प्रांतों से करीब 22 क्लब के पदाधिकारी , 309 के सभी पूर्व प्रांत पालऔर सदस्यों ने इसमें भाग लिया। प्रांतीय सम्मेलन की संयोजक विभा डाल और सह संयोजक प्रिया सचदेवा थी।

पूर्व प्रांत पाल नीता पूरी ने बेला सचदेवा को कॉलर पहना कर कार्यभार सौंपा।एसोसिएशन प्रेसिडेंट डॉक्टर सुरजीत कौर, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन बेला सचदेवा और डिस्ट्रिक्ट एडिटर देवमणि ने डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी और न्यूज़ लेटर रिलीज किया । नेशनल एडिटर पीडीसी रजनी कातिया को सम्मानित किया गया सभी क्लब के अध्यक्षों ने अपने क्लब का प्रतिनिधित्व करते हुए फ्लैग मार्च किया । पूर्व प्रांत पाल संतोष शर्मा और किरण तनेजा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।

मंच संचालन डॉक्टर स्वाति बंसल और अनीता बत्रा ने किया।छोटी बच्चियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी और रोटेरियन मधु ग्रोवर ने वुमन एंपावरमेंट पर लघु नाटिका की।

मुख्य अतिथि रोटरी के पूर्व प्रांत पाल अश्वनी सचदेवा और आगामी रोटेरियन चेयरमैन संदीप चौहान भी प्रस्तुत थे ।डॉक्टर संदीप चौहान ने कैंसर और एनीमिया के बारे में बताया।

क्लब अध्यक्ष अनीता बत्रा, पूर्व प्रांत पाल हरनाम कोचर और अजिंदर चीमा ने सबका आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *