टांटिया यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद कॉलेज के नि:शुल्क शिविर से 870 मरीज लाभान्वित
टांटिया यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद कॉलेज के नि:शुल्क शिविर से 870 मरीज लाभान्वित
श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी के श्रीगंगानगर कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक सांइस एंड हॉस्पिटल का पंद्रह दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष उपाध्याय ने बताया कि शिविर से 870 मरीज लाभान्वित हुए।
शिविर के दौरान आयुर्वेद्ध पद्धति के माध्यम से रोगों का उपचार किया गया। जोड़ों का दर्द, गठिया का दर्द, कमर दर्द, रिंगन बाय, सरवाइकल दर्द, बवासीर, पुरानी कब्ज, गैस, तेजाब, लीवर सिरोसिस आदि का उपचार शिविर में किया गया। कई तरह की जांचें भी शिविर में नि:शुल्क की गई। आयुर्वेद कॉलेज में इस तरह की सेवाएं रियायती दरों पर नियमित रूप से उपलब्ध हैं। नि:शुल्क शिविर में डॉ. अजय शर्मा, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. रिशु शर्मा, डॉ. निशान्त कौशिक, डॉ. अजय जलन्धरा, डॉ. प्रेमकुमार, डॉ. अचलाराम, डॉ. लवलेश गुप्ता, डॉ. निलेश, डॉ. चवयनदास, डॉ. करण चुघ, डॉ. फैजल आदि चिकित्सकों ने सेवाएं दीं।