कांग्रेस नेता चांडक की ओर से कृष्णा मंदिर को एक लाख भेंट

कांग्रेस नेता चांडक की ओर से कृष्णा मंदिर को एक लाख भेंट

होगा मंदिर का विकास

श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख समाजसेवी अशोक चांडक द्वारा रामनगर पुरानी आबादी स्थित श्री कृष्णा मंदिर को एक लाख रुपए भेंट किए गए। इस राशि से मंदिर की मरम्मत, सुधार एवं अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे।

श्री चांडक ने यह राशि आज श्री कृष्णा मंदिर विकास प्रबंध समिति को मंदिर में आयोजित दही-हांडी कार्यक्रम के दौरान भेंट की। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर मंदिर की बाल कृष्ण सेवा समिति की ओर से दही हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री चांडक ने कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रम हमारे संस्कार, श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक हैं, जो हमें मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर और कोई भी पुण्य कार्य नहीं है। हमारी आस्था के केंद्र मंदिर और गुरु के द्वार ही हमें सेवाभाव के लिए प्रेरित करते हैं। इसलिए हमें मानव सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। श्री चांडक ने इस अवसर पर उपस्थित मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और राम नगर वासियों को विश्वास दिलाया कि उन्हें जब- जब भी मौका मिलेगा, वे आप सब लोगों के बीच आकर आपकी समस्याओं का समाधान करते हुए सुख दुख में शरीक होकर बराबर खड़े नजर आएंगे। कार्यक्रम के दौरान विक्की वधवा , लक्ष्मण दास मिड्ढा, पार्षद प्रियंक भाटी, उप सभापति लोकेश मनचंदा, धर्मवीर डूडेजा, पार्षद कृष्ण सियाग, जगदीश सिडाना, चेतन पाहवा, रामगोपाल कुक्कड़, एडवोकेट राकेश मिड्ढा, लक्ष्मण दास कमरा सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *