एसएस आदर्श विद्यालय के 18 विद्यार्थी जिला जिला व तहसील स्तर पर सम्मानित
एसएस आदर्श विद्यालय के 18 विद्यार्थी जिला जिला व तहसील स्तर पर सम्मानित
पदमपुर : आजादी का अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम गंगा सिंह स्टेडियम श्रीगंगानगर व तहसील स्तरीय कार्यक्रम शहीद कैप्टन नवपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में एस.एस आदर्श विद्यालय पदमपुर व एस.एस आदर्श कॉन्वेंट विद्यालय 19 बीबी के 18 छात्र-छात्राएं सम्मानित हुई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा ध्रुवी बंसल पुत्री अरुण कुमार बंसल को बोर्ड परीक्षा परिणाम में कक्षा दसवीं में जिले में 98% अंकों के साथ प्रथम रहने पर राजस्थान में कैबिनेट आपदा प्रबंधन मंत्री व पूर्व संसदीय सचिव तथा गंगानगर के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल विधायक खाजूवाला के कर कमलों व जिलाधीश महोदय रुकमणि रियार द्वारा सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के ब्लॉक स्तरीय हुए कार्यक्रम मे श्री गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा के विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, उप जिला कलेक्टर सुभाष कुमार व तहसीलदार महेंद्र पाल सिंह द्वारा विद्यालय के 18 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कक्षा दसवीं में ध्रुवी बंसल पुत्री अरुण कुमार बंसल दिव्या जैन पुत्री अनिल अनिल कुमार जैन तथा कक्षा 12वीं कला वर्ग में खुशी पुत्री जगदीश राय गर्ग 98.20% सलोनी पुत्री चिमनलाल 97% पूजा रानी पुत्री मिल्खी राम 96.80% अदिति चावला पुत्री मनोज चावला 96.80 प्रतिशत अंक लेकर सम्मानित हुई,विज्ञान वर्ग में योगिता बिश्नोई पुत्री राम भगत 96%, खुशी कंबोज पुत्री विनोद कुमार 95.20% अंकों के साथ तथा वाणिज्य वर्ग में नवनीत कौर पुत्री कुलदीप सिंह, मीनाक्षी पुत्री प्रदीप कुमार तथा अविराज पुत्र हरदीप सिंह को तथा कृषि वर्ग में अंकुर सोनी पुत्र संजय कुमार, हर्षदीप सिंह पुत्र लखविंदर सिंह, पुनीत कुमार पुत्र विजय कुमार को ब्लॉक में प्रथम रहने पर सम्मानित किया गया ।विद्यालय के तीन स्काउटो को जो माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होकर लौटे चंदन कायथ पुत्र राहुल कायथ, हर्ष सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार व आरव को भी एस.डी. एम. महोदय द्वारा सम्मानित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं जिन्होंने “ऐसा देश है मेरा” गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शक गणों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय स्तर पर भी आजादी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया एस.एस. आदर्श विद्यालय RBSE हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में ध्वजारोहण जगदीश राय तथा एस.एस आदर्श कॉन्वेंट विद्यालय CBSE 19 बीबी में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य हैप्पी प्रकाश ने किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत लघु नाटिका पेश कर वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया ने जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर विभिन्न उपलब्धियों पर विद्यालय के 46 विद्यार्थियों के सम्मानित होने पर अभिभावकों,विद्यालय स्टाफ, छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय अनुशासन वह श्रेष्ठ वातावरण ही विद्यार्थियों को उच्च मुकाम पर पहुंचाता है ।विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार कलिया ने भी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति तन मन से समर्पित भाव से कार्य करता है तो सफलता निश्चित मिलती है पूर्ण भाव से तप करने से ही तपस्या का फल मिलता है इसलिए विद्यार्थी वर्ग को ज्ञान के मार्ग पर चलकर ऊंचाइयों को प्राप्त करना चाहिए ।एसएस आदर्श कान्वेंट विद्यालय सीबीएसई 19 बीबी के प्रधानाचार्य हैप्पी प्रकाश ने विद्यार्थी वर्ग में देशभक्ति की भावना भरते हुए कहा कि आन देश की,शान देश की, देश की एक संतान है,तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी यह पहचान है , उन्होंने कहा कि भारतीय गौरव गाथा को कभी भूलना नहीं चाहिए ।मंच संचालन सुभाष कड़ेला अश्विनी प्रकाश वह भूपेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रसाद वितरण किया गया।