अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने ली एमनेस्टी को लेकर विभागीय अधिकारियो की बैठक

अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने ली एमनेस्टी को लेकर विभागीय अधिकारियो की बैठक

दिनांक 09.09.2021 , श्रीगंगानगर !

राज्य सरकार द्वारा व्यवसाईयो के हित मे उनकी वाणिज्यिक कर विभाग मे बकाया मांग को समाप्त करने के लिये एमनेस्टी स्कीम को लेकर आज संभागीय कार्यालय मे अतिरिक्त आयुक्त (प्रषासन) राजेन्द्र सिंह ने श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ के सभी विभागीय अधिकारियो की बैठक ली तथा एमनेस्टी स्कीम को लेकर आज तक के कार्यो की समीक्षा की । अतिरिक्त आयुक्त ने एमनेस्टी स्कीम के अन्तर्गत जो टास्क व्यवहारियो के पास बकाया है , के कार्य की समीक्षा की तथा निर्देष दिये कि जिन व्यवहारियो द्वारा एमनेस्टी स्कीम का लाभ लेने हेतु आवेदन किया और विभाग द्वारा उनको उनकी मांग राषि के बारे मे बता दिया गया है उनसे अविलम्ब सम्पर्क करे तथा व्यवहारियो को एमनेस्टी का लाभ दिलवाये ताकि व्यवहारी अपना आज का व्यापार सुगम एवं सरल तरीके से कर सके । अतिरिक्त आयुक्त ने निर्देष दिये कि व्यापारी विभाग की महत्वपूर्ण कडी है तथा तथा जो व्यवहारी एमनेस्टी के लिये आवेदन कर चुके है उन्हे समयावधि मे एमनेस्टी का लाभ मिल जावे इसके लिये सभी अधिकारीगण संबंधित व्यवहारी से सम्पर्क करे तथा उन्हे लाभ दिलवाये तथा व्यवहारियो द्वारा ऑनलाईन किये गये आवेदनो का शत प्रतिषत निस्तारण समयावधि मे ही करे जिसकी अंतिम दिनांक 30 सितम्बर 2021 है ।

इसके अलावा जिन व्यवहारियो के एक तरफा कर निर्धारण किये गये है उनसे सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त करे तथा उनके जायज मांगो का अति शीघ्र निस्तारण करे क्योकि व्यापारियो को एक तरफा कर निर्धारण के प्रकरणो के निस्तारण की अंतिम दिनांक भी 30 सितम्बर ही है। इस बैठक मे विभाग की और से सहायक आयुक्त रामेन्द्र शर्मा , राम कुमार , विष्वनाथ कौषिक , भारत सिहं राजपुरोहित , काना राम , डा. बिहारी लाल दर्जी , कमल राज सोनगरा , प्रभुदयाल शर्मा एवं सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी रविज्योत कौर , मनीष कालडा , अनुराधा चौधरी , नीतू सैन , ललित पारीक , उषा बिष्नोई , वेद प्रकाष शर्मा , रवि शंकर शर्मा , अख्तर अली , हिमांषु पारीक , सुरेन्द्र कुमार , महिपाल चारण , शषिकांत सोनी , रमेष सियाग , अल्पा सारण , राजू गोदारा , वर्षा , अल्पना बिष्नोई ने भाग लिया । अतिरिक्त आयुक्त ने विभागीय अधिकारियो को ये भी निर्देष दिये कि राज्य सरकार द्वारा व्यवसाईयो के हित मे उनकी वाणिज्यिक कर विभाग मे बकाया मांग को समाप्त करने के लिये एमनेस्टी स्कीम 30 सितम्बर 2021 तक लागू की गई है जिसमे व्यवहारियो को मात्र कर राषि जमा करवाकर उसकी पूर्ण शास्ति एवं ब्याज माफ की जा रही है व बकाया मांग का पूर्ण कर के साथ जमा करवाये जाने के साथ स्कीम का लाभ लेने एवं साथ ही घोषणा प्रपत्र पेष करने का या प्रमाण पत्र देने का समय भी 30.09.2021 तक किया गया है । जिन व्यवसाईयो की घोषणा प्रपत्र मे मांग बकाया चल रही है वे 30.09.2021 तक कुल कर का 30 प्रतिषत जमा करवाकर बकाया समस्त मांग राषि की छूट ले सकते है इसके अलावा जिन व्यवहारियो के कर निर्धारण उनकी अनुपस्थिति मे एक तरफा पारित किये थे वे एक सरल आवेदन संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत कर अपने कर निर्धारण को दुबारा सम्पूरित करवा सकते है जिसकी मियाद भी राज्य सरकार द्वारा 30.09.2021 तय की गई है । राज्य सरकार द्वारा पुरानी बकाया की वसूली के लिये एमनेस्टी स्कीम लाई गयी है यह स्कीम गत वर्षो मे आई एमनेस्टी स्कीमो मे से सबसे अधिक सरल , सुगम एवं बेहतरीन है जिसमे 30.09.2021 तक कर जमा करवाकर बकाया मांग की छूट का लाभ ले सकते है तथा जो व्यवहारी पूर्व मे घोषणा प्रपत्र नही प्रस्तुत कर पा रहे थे उनके लिये भी इस स्कीम मे विषेष लाभ दिया गया है इसके लिये पुरानी बकाया मांग मे हर मद मे बकाया मांग वाले सभी व्यवहारियो से सम्पर्क करे तो सभी को एमनेस्टी स्कीम का लाभ दिलवाये तथा हर व्यवहारी की बात सुने तथा सभी व्यवहारियो की नियमो के अर्न्तगत हर संभव मदद करे तथा सभी बकाया मांग वाले व्यवहारियो को एमनेस्टी स्कीम का लाभ दिलवाया जाना सुनिष्चित करे

(राजेन्द्र सिहं)
अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन)
राज्य कर श्रीगंगानगर
9460367594 , 9587266766

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *