नगरपरिषद के पूर्व सभापति अजय चांडक का बालाजी ट्रैक्टर ट्राली यूनियन पदाधिकारियों की तरफ से स्वागत किया गया

नगरपरिषद के पूर्व सभापति अजय चांडक का बालाजी ट्रैक्टर ट्राली यूनियन पदाधिकारियों की तरफ से स्वागत किया गया अजय चांडक के जन्म दिवस के मौके पर उन्होंने केक काटकर जन्मदिन भी मनाया तथा उनके उज्जवल भविष्य तथा दीर्घायु की कामना की इस मौके पर ट्रैक्टर ट्राली यूनियन के अध्यक्ष अरुण विश्नोई सचिव रमेश पाल उपाध्यक्ष हेतराम ने उन्हें आ रही समस्याओं से भी अवगत करवाया अजय चांडक ने उनको आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं का निराकरण करवाने का प्रयास किया जाएगा तथा उन्होंने कहा कि चांडक परिवार विगत 8 वर्षों से नगर परिषद के माध्यम से श्री गंगानगर के नागरिकों की सेवा कर रहा है चांडक ने कहा कि  मन में एक कसक है कि हमारा शहर भी महानगरों की तर्ज पर विकसित हो क्योंकि राजनीति के बिना आपकी और हमारी यह कल्पना साकार नहीं हो सकती। इस कल्पना को अकेले नगर परिषद तक सीमित रह कर साकार नहीं किया जा सकता । आपका विश्वास और ताकत मिली तो गंगानगर के हितों की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं रहेंगे इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि हमारी युवा पीढ़ी नशे की गर्त की ओर जा रही है इस पर अंकुश लगाना भी हम सबका दायित्व है इस मौके पर रवि बाबरी सहित बड़ी संख्या में बालाजी ट्रैक्टर ट्रॉली यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *