सीएससी आधार सेवा केंद्र, जिला कार्यालय, श्रीगंगानगर पर धूमधाम से मनाया गया ‘अमृत महोत्सव’  

सीएससी आधार सेवा केंद्र, जिला कार्यालय, श्रीगंगानगर पर धूमधाम से मनाया गया ‘अमृत महोत्सव’  

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीएससी आधार सेवा केंद्र, जिला कार्यालय, श्रीगंगानगर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अभिषेक प्रजापति व एक्सिस बैंक के आर.ओ. निखिल गोयल द्वारा तिरंगा लहराया गया व मौजूद सभी सीएससी वीएलई अमित कुमार स्वामी, प्रवीण नागपाल, ममता मनोचा, पर्मिला देवी, जितेंद्र सिंह, मांगी लाल व अन्य नगरवासी आदि के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया गया।

जिला समन्वयक अभिषेक प्रजापति ने बताया की अब यहां सीएससी आधार सेवा केंद्र, जिला कार्यालय, 69 नागपाल कॉलोनी, गली नंबर 3, नजदीक सुखाड़िया सर्किल, श्रीगंगानगर पर नए आधार कार्ड बनाना, आधार अपडेट करना व बच्चों के आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है व साथ ही यहां लेबर वेलफेयर सेन्टर स्थापित किया गया है। ताकि सभी नागरिक अपना ई-श्रम कार्ड एंव प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण करवाकर इसका लाभ प्राप्त कर सके। इसके अतिरिक्त यहां सीएससी से सम्बंधित अन्य सभी कार्य भी किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *