इस बार दो दिन पड़ रही है अपरा एकादशी, जानें 5 व 6 जून में से किस दिन व्रत रखना होगा उत्तम
ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष को आने वाली एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। कई लोग तो इसे अचला एकादशी भी कहते हैं। अपरा एकादशी का व्रत करने से दुखों का अंत हो जाता है और भगवान विष्णु की कृपा बन जाती है। इसलिए आप अपरा एकादशी का व्रत जरूर रखें और इस दिन दान पुण्य भी करें। हालांकि साल 2021 में अपरा एकादशी किस दिन आ रही है। इसको लेकर थोड़ी दुविधा है।
दरअसल इस बार एकादशी तिथि दो दिन पड़ रही है। जो कि 5 जून और 6 जून है। ऐसे में शनिवार और रविवार दोनों दिन में से किस दिन एकादशी तिथि का व्रत रखना उत्तम होगा। ये हर कोई जाना चाहता है। वहीं जब इस बारे में पंडितों से पूछा गया। तो उन्होंने कहा कि अपरा एकादशी का व्रत रविवार यानी 6 जून को करना उत्तम होगा। इसलिए आप 6 जून को ही व्रत व पूजा करें।
पंडितों के अनुसार जिस तिथि में सूर्योदय होता है। उस तिथि में ही व्रत करना उत्तम फल देता है। 5 तारीख को एकादशी तिथि सूर्योदय से पहले लग जाएगी और अगले दिन रविवार को सूर्योंदय के बाद तक रहेगी। इसलिए सूर्योदय की तिथि में एकादशी व्रत करना उत्तम रहेगा। वहीं इस व्रत को आप शुभ मुहूर्त के दौरान ही करें।