राजस्थान कृषि उपज मंडी समिति कंप्यूटर ऑपरेटर संघ कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) श्रीगंगानगर का शिष्टमंडल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चांडक से उनके कार्यालय 113 एल ब्लॉक में मिला उन्होंने मांगों को पूरा करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा
राजस्थान कृषि उपज मंडी समिति कंप्यूटर ऑपरेटर संघ कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) श्रीगंगानगर का शिष्टमंडल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चांडक से उनके कार्यालय 113 एल ब्लॉक में मिला उन्होंने मांगों को पूरा करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। श्री चांडक ने उनकी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित किया है।
प्रेषित पत्र में श्री चांडक ने लिखा है कि राजस्थान कृषि उपज मंडी समिति कंप्यूटर ऑपरेटर संघ कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) श्रीगंगानगर ने कोविड-19 महामारी के समय में अपने कार्य को जारी रखकर सरकारी कार्य को सुचारू रखने में अपना योगदान दिया है समस्त राजस्थान की कृषि उपज मंडी मंडियों में कंप्यूटर का कार्य निविदा (ठेका प्लेसमेंट एजेंसी) से किया जा रहा है इनकी मांग है कि यह पिछले 10-15 सालों से पारिश्रमिक अल्प वेतन पर कार्य कर रहे हैं। मंडी समितियों में नियमित स्टाफ की कमी के बावजूद भी ये ऑपरेटर अल्प मानदेय में कार्यालय का समस्त दैनिक कार्य एवं रिम्स परियोजना ई- नाम परियोजना कार्य ऑपरेटर के रूप में समय पर कर रहे हैं। मुझे जो ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है इसमें इनकी मांग है कि राज्य सरकार ने दूसरे विभागों में निविदा हटाकर संविदा /नियमितीकरण पर कार्मिक लगायें हैं उसी प्रकार मंडी समितियों में कनिष्ठ लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए वर्तमान में कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों को लगाया जावे अतः मंडी समितियों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्लेसमेंट एजेंसी से मुक्त कर सीधे ही कार्यालय द्वारा संविदा/नियमितीकरण पर रखकर इनकी मांगों को पूर्ण कर अनुग्रहित करें।