पदमपुर रोड पर स्थित 6जी सेकंड दुख निवारण साहिब गुरुद्वारा में समाजसेवी अशोक चांडक ने होस्टल के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देकर सराहनीय एवं पुण्य कार्य किया
पदमपुर रोड पर स्थित 6जी सेकंड दुख निवारण साहिब गुरुद्वारा में समाजसेवी अशोक चांडक ने होस्टल के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देकर सराहनीय एवं पुण्य कार्य किया है गुरुद्वारा में 50 बच्चे अलग-अलग ट्रेडों में अध्ययन कर रहे हैं जरूरतमंद गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संगीत तबला व शब्द कीर्तन का प्रशिक्षण बाबा उपकार सिंह खालसा द्वारा दिया जा रहा है श्री चांडक ने गुरुद्वारा की संस्था के प्रयासों की सराहना की