समाजसेवी अशोक चांडक ने पठानवाला में किया सभा को सम्बोधित
समाजसेवी अशोक चांडक ने पठानवाला में किया सभा को सम्बोधित
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव 17 एमएल (पठानवाला) में समस्याएं सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
श्री चांडक अपने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत गांव 17 एमएल पठानवाला पहुंचे और वहां के शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी तथा सभा को संबोधित किया । उन्होंने आश्वासन दिया कि आपने जो समस्याएं हमें बताई हैं सतत प्रयास कर समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा। इस अवसर पर गांव के विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय में शारीरिक शिक्षक लगवाने की मांग की विद्यार्थियों का कहना था कि शारीरिक शिक्षक के अभाव में विद्यालय के खिलाड़ियों को उचित प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है इससे वे खेलों में आगे बढ़ने से वंचित हो रहे हैं। खेल मैदान की समस्याओं से भी अवगत कराया गया ।
चांडक ने गंगानगर शहर के विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि जिस प्रकार हम शहर के 65 वार्डों में विकास कार्य करवा रहे हैं। उसी प्रकार अवसर मिलने पर श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाएंगे। इसके लिए हम प्रत्येक गांव में जाकर समस्याएं सुन रहे हैं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति मुझे समस्याओं से अवगत करवाता है तो हमारा प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण कर आमजन को राहत प्रदान करें। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच हरनीत सिंह, असलम खान, हिरणावाली ग्राम पंचायत के सरपंच प्रकट सिंह ख्यालीवाला ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल रिणवा आसाराम माहर असलम खान भगीरथ माहर युसूफ पंवार हाजी सदीक मोहम्मद कृष्ण नायक लवप्रीत सिंह आनंद सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।