जरूरतमंद की हर समस्या के लिए हमारा परिवार निरन्तर तत्पर है – अशोक चांडक
जरूरतमंद की हर समस्या के लिए हमारा परिवार निरन्तर तत्पर है – अशोक चांडक
श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव 8 एल एन पी में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक चांडक ग्राम वासिओ से रूबरू हुए तथा चौपाल में बैठकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमजन के हित में पेश किये गए बजट में शामिल लाभकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना में अधिकतम पंजीकरण ओर अन्य विवरण अपडेट करने हेतु चांडक परिवार द्वारा स्थापित श्रीमती चन्द्रकला चांडक चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित निशुल्क ईमित्र सेण्टर की सेवाएं किसी एक दिन आपके गांव में दी जाएँगी। जिससे अधिकतम ग्रामवासी लाभान्वित हो सके तथा पंजीकरण सुनिश्चित करवा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेश किये गए बजट में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कैशलेस इलाज का दायरा दस लाख से बढाकर 25 लाख रूपये कर दिया गया है।
इससे हर पालिसी धारक को 15 लाख रूपये का फायदा होगा। इसमें दुर्घटना बीमा योजना का कवर भी 5 लाख रूपये से बढाकर 10 लाख रूपये कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा की गांव का अगर कोई दिव्यांग व्यक्ति जिसको ट्रायसिकल की जरूरत है वो हमारे ट्रस्ट से निशुल्क ट्रायसायकल ले सकता है। इस दौरान युवाओं ने उन्हें खेल मैदान की समस्सया से अवगत करवाया। चांडक ने कहा कि खेल मैदान हेतु एक बीघा जमीन आप ठेके पर ले लो उसका जो भी खर्च आएगा उसे चांडक परिवार वहन करेगा । इस अवसर पर अंग्रेज सिंह, बलदेव सिंह, बलकरण सिंह, सुधीर यादव, नरेंद्र बिश्नोई,खुशाल सिंह, मेहर सिंह, ओमप्रकाश, हंसराज, जगसिर, रणजीत सिंह, सतनाम सिंह बाधो देवी, नसीब कौर, मलकीत कौर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।