एसएसबी रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी में समाजसेवी अशोक चांडक ने कॉलोनीवासियों की समस्याएं सुनी
एसएसबी रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी में समाजसेवी अशोक चांडक ने कॉलोनीवासियों की समस्याएं सुनी तथा उनका हाथों-हाथ निराकरण किया श्रीमती चंद्रकला चांडक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निजी खर्चे से नालियों की सफाई व्यवस्था , कचरा उठाने के लिए कॉलोनी में टेंपो लगाने की घोषणा की उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चांडक परिवार निरंतर समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहता है आपकी कॉलोनी में टेंपो कचरा उठाने के लिए लगा दिया जाएगा तथा नालियों की सफाई भी करवाई जाएगी कॉलोनी को आप भी साफ सुथरा रखने में पूर्ण सहयोग करें घरों में डस्टबिन रखें कचरा उठाने वाला टेंपू जब आए तो उसमें कचरा डालें और अपने बच्चों को नशे से भी दूर रखें अपने बच्चों को लगन व मेहनत से पढ़ाई करवाएं ताकि आपके परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से हो सके। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाएं सरकार ने बजट में घोषणा की है कि श्रीगंगानगर में नशावृत्ति बढ़ रही है सरकार द्वारा जिला मुख्यालय पर नशा मुक्ति केन्द्र खोले जायेंगे पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के नशा परामर्श केंद्र की ओपीडी में प्रतिवर्ष औसतन 15 से 16 हजार व्यक्ति इलाज करवाने के लिए आते हैं स्थिति चिंताजनक है इसलिए अपने बच्चों व् परिवार का ध्यान रखें। उज्जवला योजना से जुड़े एवं बीपीएल परिवारों को अब 1085 की बजाय 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा इसी तरह वृद्धावस्था विधवा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से भी कोई वंचित नहीं रहे बजट में राशि बढ़ाने से अल्प आय वर्ग के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में अच्छा इलाज मिलेगा। श्रीराम कॉलोनी की एक-एक गली में घूम कर समाजसेवी अशोक चांडक ने नालियों की समस्याओं को देखा। इस मौके पर युवा नेता रवि बावरी प्रधान लीलाधर मुकेश सागर शंकरलाल मदनलाल सराजू खान सनी नायक गौरीशंकर नायक प्रमोद पंडित सुरेंद्र कुमार देव बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित थे महिलाओं की संख्या अधिक थी