कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत मुख्यालय नेतेवाला में गांव की चौपाल में बैठकर आमजन की समस्याएं सुनी
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत मुख्यालय नेतेवाला में गांव की चौपाल में बैठकर आमजन की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण करने के लिये कहा। पूर्ण राम श्योराण ने चांडक को अवगत करवाया कि नेतेवाला गांव के सामने सुरतगढ़ रोड पर नीलकण्ठ एन्कलेव में गांव के बहुत से लोग निवास करते है। इनकी समस्या है कि वहां पर पेयजल की भारी किल्लत है। चांडक ने सम्बंधित अधीशाषी अभियंता को मोबाइल के माध्यम से वार्ता कर समस्या का निराकरण करने का आग्रह किया। उन्होने कहां कि गर्मी का मौसम आ गया है इसलिये पेयजल की व्यवस्था को सुचारू किया जावें। उन्होंने कॉलोनी के कॉलोनाईजर से भी वार्ता कर समस्या के बारे के बारे में चर्चा की। उन्होने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव होने है, हम आपसे इस चौपाल के माध्यम से आग्रह करने आये है कि हमारा सहयोग एवं समर्थन करें। चांडक परिवार आपके दुख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खडा रहेगा। इस मौके पर पंचायत समिति डायरेक्टर एवं सरपंच पति विनोद ताखर, पूर्ण राम श्योराण, जोतराम, ब्रिजेश ताखर, नत्थूराम, विजय सिंह, रामकुमार झटवाल, सुनील खटोड, भीम सुथार सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।