समाजसेवी अशोक चांडक

समाजसेवी अशोक चांडक बीकानेर से गंगानगर आ रहे थे सूरतगढ़ से 6 किलोमीटर की दूरी पर सांय लगभग 8:00 बजे पिपेरन के पास सड़क में गड्ढे होने की वजह से कुलदीप पुरोहित की कार पलटा मार गई इससे उनके दो छोटे-छोटे बच्चे पत्नी तथा रिश्तेदार जो कार चला रहा था वे चोटिल हो गए घायल व्यक्ति मदद इंतजार में थे। चांडक जी ने अपनी गाड़ियों को रोककर घायलों को अपनी गाड़ियों में लेकर गए तथा इलाज के लिए उन्हें सूरतगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया इस पर पुरोहित परिवार ने चांडक साहब के इस नेक कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया समाजसेवी अशोक चांडक ने इसके लिए टोल नाका मालिकों की लापरवाही माना इस सड़क पर सबसे अधिक वाहनों का आवागमन रहता है सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे देखकर श्री चांडक ने कहा टोल नाका वाले प्रत्येक वाहन से टोल वसूल करते हैं इतनी बड़ी लापरवाही पर टोल नाका मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *