श्रीराम कॉलोनी वासियों ने अशोक चांडक का आभार व्यक्त किया
11 फरवरी 2023 को 2 एमएल ग्राम पंचायत की श्रीराम कॉलोनी में कॉलोनीवासियों ने समाजसेवी तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक को समस्याओं से अवगत करवाया था कि कॉलोनी में गंदगी का साम्राज्य है इस गंदगी के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है श्री चांडक ने श्रीराम कॉलोनी में भ्रमण कर देखा कि इतनी गंदगी में लोग किस तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्होंने कॉलोनी वासियों से यह वायदा किया था कि 2 माह के अंदर अंदर अपने निजी खर्चे से कॉलोनी की साफ-सफाई करवा दी जाएगी।
13 फरवरी 2023 से 3 सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सड़कों व नालियों की सफाई कर रहे हैं तथा कॉलोनी में कचरा संग्रहण करने के लिए ट्राली प्रतिदिन कॉलोनी में आती है। आज श्रीराम कॉलोनी साफ-सुथरी नजर आ रही है वहां के निवासी स्वच्छता पूर्ण अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं श्री चांडक ने कहा कि बीमारियां फैलने तथा शहर के विकास में बाधा पहुंचाने वाली समस्याओं में मुख्य कारण गंदगी है कॉलोनी में अगर गंदगी होगी तो शहर के लोग उसमें आना पसंद नहीं करते जिससे उस कॉलोनी को इतनी ख्याति नहीं मिलती मोहल्ला एवं शहर साफ सुथरा हो इसके लिए हमें जागृत होने की जरूरत है। पहले श्रीराम कॉलोनी में कूड़ा-करकट,नालियों से व घरेलू अपशिष्ट जो सड़कों पर ज्यादा मात्रा में फैला हुआ था नालियों में गंदगी अटी पड़ी थी।
आज श्रीराम कॉलोनी के सभी निवासी स्वच्छता पूर्ण वातावरण में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। श्री राम कॉलोनी में सफाई व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी इस नेक कार्य के लिए सभी कॉलोनी वासियों ने श्री अशोक चांडक का आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने हमारी कॉलोनी की सुध लेकर साफ सफाई की व्यवस्था की है।