समाजसेवी अशोक चांडक ने 2 लाख 75 हजार रूपये की लागत से जीनगर धर्मशाला में लड़कियों के लिए लाइब्रेरी का निर्माण करवाया
समाजसेवी अशोक चांडक ने 2 लाख 75 हजार रूपये की लागत से जीनगर धर्मशाला में लड़कियों के लिए लाइब्रेरी का निर्माण करवाया।
जीनगर धर्मशाला में लड़कियों के लिये लाईब्रेरी बनाने पर समाजसेवी अशोक चांडक ने 2 लाख 75 हजार रूपये खर्च किये है। जीनगर समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान पूर्व अध्यक्ष राजेश निर्वाण उपाध्यक्ष माणी चायल, पदाधिकारी जुगल डाबी गोपाल चौहान,पप्पू पंवार, विजय सांखला, रवि चौहान, प्यारे मोहन चौहार, अजय आसेरी, आशा राम डाबी आदि ने समाजसेवी अशोक चांडक के ध्यान में लाया कि जीनगर धर्मशाला में लडकों के अध्ययन हेतू लाईब्रेरी है परन्तु जीनगर समाज की लडकियों के लिये लाईब्रेरी नही है। श्री चांडक ने लडकियों की लाईब्रेरी हेतू श्रीमती चन्द्रकला चांडक चेरीटेबर ट्रस्ट की तरफ से 2 लाख 75 हजार रूप्ये की लागत से जीनगर धर्मशाला में लडकियों के अध्ययन हेतू लाईब्रंेरी का निर्माण करवाया है। श्री चांडक ने कहा कि किसी भी समाज को पूर्णरूप से विकसित होने के लिये उस समाज की महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। महिला शिक्षा बहुत बडा मुद्दा है जो समाज को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से विकसित बनाता है। शिक्षित महिला समाज और अपने परिवार पर अपने हुनर तथा ज्ञान में साकारात्मक प्रभाव डालती है। समाज की उन्नति के लिये महिलाओं का शिक्षित होना अति आवश्यक है। क्योंकि अपने बच्चों की पहली शिक्षक माँ होती है, जो अगर शिक्षित होगी तो परिवार की उन्नति होगी।