श्रीगंगानगर: 2ML नाथावाला में बाबा रामदेव मंदिर में सेड निर्माण की घोषणा: अशोक चांडक
ग्राम पंचायत मुख्यालय नाथावाला 2 एमएल में स्थित देव कॉलोनी में बाबा रामदेव जी के मंदिर परिसर में शैड निर्माण करवाने की घोषणा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चांडक ने की है 113 जी ब्लॉक के सेवा केंद्र में अश्विनी किलानिया के नेतृत्व में शिष्टमंडल अशोक चांडक जी से मिला तथा बाबा रामदेव जी के मंदिर में शैड निर्माण हेतु राशि की मांग की श्री चांडक ने कहा कि मंदिर में शेड निर्माण पर जितनी भी राशि खर्च होगी वह हमारा ट्रस्ट श्रीमति चंद्रकला चांडक ट्रस्ट वहन करेगा शिष्टमंडल में अश्वनी किलानिया, सौरभ किलानिया, पवन बोला, प्रमोद बोरड, रवि कुमार, विशाल कुमार, धर्मवीर सहित बाबा रामदेव मंदिर समिति के सेवादार उपस्थित थे