सही नियत व जिम्मेदारी से ही किसी नेता की पहचान होती है: अशोक चांडक
सही नियत व जिम्मेदारी से ही किसी नेता की पहचान होती है। जब नियत में खोट हो और सही को सही कहना भारी लगने लगे तो समझो उसे व्यक्ति के दिल और दिमाग में कुछ अलग या नकारात्मक है जो सामाज हित में नहीं है । चाण्डक परिवार ने जब से राजनीति में कदम रखा है तब से समाज कार्य में जो भी हमसे बन पड़ा है, हमने आगे बढ़कर किया है। यह बात ख्यालीवाला 11 एलएनपी ग्राम पंचायत की जनसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अशोक चाण्डक ने कहीं। चांडक द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों पर पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सुभाष माहर व असलम खान सहित वक्ताओं ने चांडक परिवार की समाज सेवा को देखते हुए उन्हें हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया। ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू करवाने पर तत्काल उच्च अधिकारियों से वार्ता की व समाधान का आग्रह किया। सभा के पश्चात नरेगा कर्मियों से मिलकर उनकी, समय, पीने के पानी, हाजिरी आदि समस्याओं को सुनते हुए उनके हल हेतु शीघ्र से शीघ्र ही हर संभव उचित समाधान का वादा किया। सभा में सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल रणवा,पूर्व सरपंच लूणाराम माहर, पूर्व सरपंच राजीव जाखड़, नेताजी सुभाष युवा मंडल के अध्यक्ष संजीव मारोठिया, सोहन जाखड़, समिति डायरेक्टर योगेश जाखड़, बलदेव रणवा, मोमन नायक, मानाराम छिम्पा, हैतराम बेनीवाल, वार्ड पंच जोतराम माहर, राकेश जाखड़, भागीरथ माहर, मोहन सहारण, बबलू शर्मा हनुमान सेन, आदराम मांधनिया, शेराराम, जयप्रकाश, सुरेश मेघवाल, श्योप्रकाश सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।