श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव 1 बीबी में समाजसेवी अशोक चांडक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव 1 बीबी में समाजसेवी अशोक चांडक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी तथा पात्र व्यक्तियों से योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गांव के खिलाड़ी युवाओं ने श्री चांडक से मैदान में लाइटिंग तथा सुधार के लिए 50 हजार रूपये की मांग रखी  खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए 50 हजार रूपये देने की उन्होंने घोषणा की । गांव के रणजीत सिंह सुखराज सिंह बराड़ जग्गा सिंह गुरु प्रताप सिंह आदि ने सिंचाई पानी के खाले रिपेयर करने की मांग रखी तो श्री चांडक ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी जितेंद्र खुराना से वार्ता कर अतिशीघ्र समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अशोक चांडक  ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ लेना चाहिए चिरंजीवी योजना, पालनहार योजना, शुभ शक्ति आदि योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए हर गरीब व्यक्ति मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकता है परंतु गरीब व्यक्ति के घर को जब बीमारी घेर लेती है तो परिवार पर संकट खड़ा हो जाता है इसलिए हर व्यक्ति के लिए सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 10 लाख का इलाज फ्री किया जाता है इस तरह शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत परिवार की दो बेटियों को 51-51 हजार रुपये की सहायता  दी जाती है पालनहार योजना के अंतर्गत विधवा महिला के बच्चों को सहायता दी जाती है इस तरह प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए इस मौके पर सरदार हरदयाल सिंह रणजीत सिंह बलराज सिंह बराड़ पूर्व सरपंच प्रभु दयाल गेरा, जरनैल सिंह, सुखराज सिंह बराड़ शोभाराम रामकुमार भगत सिंह गुरु प्रताप सिंह मलकीत सिंह सुखदेव सिंह गुरसेवक सिंह जगदीप सिंह सुखजिंदर सिंह जसवीर सिंह प्रदीप सिंह सरवन सिंह बराड़ राणा सिंह मान सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *