कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत  3 ई  छोटी  की गली नंबर 2 में नुक्क्ड़ सभा को सम्बोधित किया

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत  3 ई  छोटी  की गली नंबर 2 में नुक्क्ड़ सभा को सम्बोधित किया । चांडक ने अपने सम्बोधन में कहा की  चांडक परिवार आपकी सेवा के लिए निरंतर तत्पर है समाज सेवा के उद्देश्य से ही हम राजनीति में आए हैं। चांडक ने ग्राम पंचायत  3 ई  छोटी में अपने स्तर पर किये गए कार्यो  का  भी जिक्र किया। चांडक ने कहा की ग्राम पंचायत  में  कचरे के निस्तारण हेतु ट्राली चांडक परिवार की तरफ से भेंट की गयी है। चांडक ने ग्रामीणों से पंचायत को स्वच्छ व् सुन्दर  रखने की भी अपील की। चांडक ने ग्रामीणों से कहा की राज्य सरकर की जन कल्याणकारी योजनाओ का अधिक अधिक से लाभ उठाये। सरकार द्वारा शुरू की गया चिरंजीवी योजना से बड़ी  संख्या में जरूरतमंद परिवार लाभान्वित हो रहे है। इसी तरह हमे राज्य सरकार की अन्य योजनाओ का लाभ उठाना चाहिए।   कार्यक्रम का आयोजन शुभम पचेरवाल ने किया।  इस मौके पर पार्षद ओम मित्तल, पार्षद बंटी वाल्मीकि , राजेश टेलर नंदकिशोर सुभाष चंद्र अमित नायक रतनलाल अजय कुमार अरुण कुमार सोनू नायक पूजा रानी सपना रानी भागवती देवी सुमित्रा देवी चांदनी देवी कोयल देवी मुन्नी देवी गुड्डी देवी रोशनी देवी सहित  ग्रामीण  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *