कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अशोक चांडक ने ट्रक यूनियन पुलिया पर 20 लाख रूप्ये की लागत से बनाये जा रहे रामनगर द्वार के बारे में जानकारी तकनिकी अधिकारियो से प्राप्त की।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अशोक चांडक ने ट्रक यूनियन पुलिया पर 20 लाख रूप्ये की लागत से बनाये जा रहे रामनगर द्वार के बारे में जानकारी तकनिकी अधिकारियो से प्राप्त की। द्वार के निर्माण में कुछ दिक्कते आ रही थी उन्हे देखकर उनका समाधान कर ठेकेदार एवं तकनिकी अधिकारियो को अतिशीघ्र कार्य शुरू करने के लिए कहा। ए माईनर पर बनी सडक पर पेचवर्क का कार्य भी करवाया जा रहा है, उसका भी चांडक ने निरीक्षण किया। कोड़ा चौक से उधम सिंह चौक तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सीसी सडक का भी निर्माण किया रहा है। निर्माणाधीन सड़क का भी उन्होने अवलोकन किया तथा सुभाव दिया की पुलिया से 2 फुट सडक उखाडकर इस सडक से मिलान किया जावें तो आवागमन में आसानी रहेगी। उन्होने पेचवर्क ठेकेदार तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सडक के ठेकेदारों से कहा कि इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है इसलिए कार्य गुणवत्ता र्पूण होना चाहिये।