समाजसेवी अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत लट्ठावाली के गांव 11एमएल में कबड्डी के खिलाड़ियों को मैदान में लाइटिंग व अन्य व्यवस्थाओं हेतू 21 हजार दिए

समाजसेवी अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत लट्ठावाली के गांव 11एमएल में कबड्डी के खिलाड़ियों को मैदान में लाइटिंग व अन्य व्यवस्थाओं हेतू 21 हजार दिए कबड्डी कोच सुखदेव सिंह हरदीप सिंह ने ने चांडक को बताया कि हम दिसंबर माह में कबड्डी टूर्नामेंट करवाना चाहते हैं इसमें लगभग 20-22 टीमें भाग लेंगी हमारे गांव के कबड्डी के मैदान में लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए हमें आपसे सहयोग की आवश्यकता है चांडक ने कोच व खिलाड़ियों की मांग पर 21 हजार उन्हें दिए तथा कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आपके गांव के युवाओं का खेलों की तरफ ध्यान है खेल न केवल स्वस्थ रखता है बल्कि दिमाग को भी तनावमुक्त रखने में भी मदद करता है खेल दिमाग व शरीर को आराम प्रदान करता है यह टीम भावना को बढ़ाता भी है तथा समय की कीमत को समझाता है खेलों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे क्योंकि आजकल चिट्टा जैसे खतरनाक नशे की चपेट में युवा पीढ़ी आ रही है हमें नशे से दूर रहकर अपने शरीर को स्वस्थ रखना है इस मौके पर बिट्टू उपसरपंच बलदेव सिंह समरा जसवंत सिंह मोहन लाल यादव प्रेमचंद शर्मा रवि देवर्थ रघुवीर सिंह पाला राम फकीरचंद रामलाल अंग्रेज सिंह बाबा नसीब सिंह अनिल कुमार सुखदेव सिंह हरदीप सिंह राहुल कुमार सुभाष चंद्र लखविंदर सिंह मोहित कुमार पंकज रोहित सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे