कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी अशोक चांडक ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से उनके निवास स्थान 11 सिविल लाइन जयपुर में मुलाकात की
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी अशोक चांडक ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से उनके निवास स्थान 11 सिविल लाइन जयपुर में मुलाकात की । कॉंग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा , श्रीगंगानगर में राजनीतिक गतिविधियों तथा कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।
पायलट ने चर्चा के दौरान कहा कि पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा 3 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी इसको लेकर कार्यकर्ताओं व जनता में भारी उत्साह है। हमारी पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी दिसंबर के प्रथम सप्ताह में यात्रा के साथ राज्य में प्रवेश करेंगे । भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में भव्य तरीके से स्वागत हो इस पर चर्चा हुई, इसके साथ ही श्रीगंगानगर की राजनीतिक गतिविधियों तथा वर्तमान में शहर के हालात तथा कानून व्यवस्था के बारे में उन्होंने जानकारी प्राप्त की।