पुरानी आबादी में फायरिंग और पथराव की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चांडक ने कड़े शब्दों में निंदा की है : चांडक

पुरानी आबादी में फायरिंग और पथराव की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चांडक ने कड़े शब्दों में निंदा की है चांडक ने कहा है कि श्रीगंगानगर में कानून व्यवस्था इतनी चरमरा गई है की बहू बेटियों की आबरू भी सुरक्षित नहीं है अपनी बहन की इज्जत बचाने के लिए भाई को फायरिंग व हमले का सामना करना पड़ा प्रतिदिन इस तरह की घटनाओं से श्रीगंगानगर का नागरिक भयभीत है। पुरानी आबादी के शक्ति नगर एरिया की बेटी अपनी सहेलियों के साथ जा रही थी इसी मोहल्ले की दुकान पर बैठे युवकों ने छेड़छाड़ की तो लड़की ने इसका विरोध किया तो कुछ अंतराल के बाद चिट्टा के नशे में धुत असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है कि उन्होंने लड़की के भाई व उसके साथियों पर हमला कर फायरिंग भी कर दी। अब तो प्रतिदिन नई-नई घटनाएं घटित हो रही हैं इसको लेकर शहरवासी अत्यंत चिंतित है सरेराह गंडासी, पिस्टल, तलवारें लेकर अपराधी घूमते हैं किसी को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं चांडक ने कहा कि आज जरूरत है हमें एकजुट होने की जरूरत है उन लोगों से टक्कर लेने की जो शहर में अमन चैन के खिलाफ होकर अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं सभी शहरवासियों को एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ लड़ना पड़ेगा श्रीगंगानगर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और गली मोहल्ले तक फैल चुके नशे के अवैध कारोबार ने इस तरह की परिस्थितियां श्रीगंगानगर में उत्पन्न कर दी है कि हम प्रतिदिन पुलिस प्रशासन को प्रतिदिन आगाह कर रहे हैं कि अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगे पुलिस प्रशासन को संवेदनशील होकर आमजन के हित के लिए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।