नंदी शाला में आज लगेंगे पांच सवामणी, पहले यज्ञ में समाजसेवी अशोक चांडक सहित पार्षदों ने डाली आहुति
नंदी शाला में आज लगेंगे पांच सवामणी
पहले यज्ञ में समाजसेवी अशोक चांडक सहित पार्षदों ने डाली आहुति
6 जुलाई 2021 श्रीगंगानगर।
शहर की सड़कों पर भटकने वाले बेसहारा गोवंश को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के लिए नगर परिषद द्वारा मिर्जेवाला रोड पर स्थित नंदी शाला में आरंभ किए गए नवाचार के तहत मंगलवार को प्रातः पांच सवामणी गोवंश को अर्पित की जाएगी। नवाचार के इस पहले हवन में कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक के साथ पार्षदों और ठेकेदारों द्वारा अपनी आहुति डाली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक की अगुवाई में पार्षद कमला बिश्नोई, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र बागड़ी, पार्षद जगदीश घोड़ेला, ठेकेदार राजू गेरा की ओर से मंगलवार को नंदी शाला में पहले दिन गोवंश को सवामणी अर्पित करने का संकल्प लिया गया है। बताया गया कि दलिया, खल, गुड़ आदि से तैयार सवामणी प्रातः 6 गोवंश को अर्पित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस नवाचार को आरंभ करने की घोषणा करते वक्त कांग्रेस नेता श्री चांडक ने अपने पुत्र के जन्म दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को एक साथ आठ सवामणी अकेले करने की घोषणा की गई थी।