श्रीगंगानगर ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन
श्रीगंगानगर ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन
13 सिंथेटिक कोर्ट, 13 गेम्स एक साथ खेल सकेंगे
ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन और समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वर्चुअल अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्रीश्री रविशंकर व भारतीय क्रिकेटर फाउंडर व दा वन अकेडमी शिखर धवन ने शुभारंभ किया । यह कॉम्पलेक्स 50 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्र में फैला हुआ है । इसमें 13 सिथेटिक कोर्ट बनाए गए है । अब यहां खिलाड़ी 13 गेमों की प्रैक्टिस कर नेशनल व इंटरनेशनल खिलाड़ी बन सकेंगे । इन सभी खेलों के लिए उच्च स्तर के कोच भी निर्धारित किए गए है । समारोह में पहुंचे अतिथियों ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं यहां पर मुहैया करवाई गई है यहां से अच्छे खिलाड़ी निकल सकेंगे और अपना भविष्य बना सकेंगे इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद निहाल चन्द मेघवाल ,
विधायक राजकुमार गौड़ व पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख , नगर परिषद् सभापति करूणा चाण्डक द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलित कर खेल भवन का उद्घाटन किया गया । विद्यालय प्रबंधन समिति व प्राचार्या अतिथियों को द्वारा आए हुए पुष्प – गुच्छ व स्मृति – चिन्ह भेंट किए । इस समारोह में भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ . सोहन लाल सिहाग , सचिव अजय गुप्ता , कोषाध्यक्ष श्याम जैन , ट्रस्टी विकास सिहाग , डॉ . सुरेन्द्र ढाका , सौरभ जैन , संजू गुप्ता , मीरा जैन , सीएम आशीष गुप्ता , विद्यालय प्रधानाचार्य मीतू शर्मा , अरोड़वंश ट्रस्ट के पूर्व सचिव दीपक मिढ्ढा , भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमजान रमजान अली चौपदार , नरेंद्र भठेजा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे ।