बिंझबायाला में भामाशाह देवीलाल जी भाम्भू की प्रथम पुण्यतिथि (29-12-22)पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

बिंझबायाला में भामाशाह देवीलाल जी भाम्भू की प्रथम पुण्यतिथि (29-12-22)पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । यह आयोजन समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया गया जिसमें जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय भामाशाह स्व. देवीलाल जी भाम्भू को पुष्पांजलि कर 2 मिनट का मौन रखा गया मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई है प्रज्ञा, शील, करूणा, नेकदिल और मानवतावादी सोच के धनी भांभू जी को उनके समाजसेवी व नेक कार्यो के याद किया गया , सभी लोगों ने उनकी प्रेरणा से नेक मानवतावादी सोच पर चलने का संकल्प लिया ।युवाओं ने स्वर्गीय देवीलाल जी भाम्भू को आदर्श मानते हुए नशे से दूर रहने व सामाजिक बुराइयों को त्यागने और मानव कल्याण की भलाई कार्य करने का संकल्प लिया और कार्यक्रम के साथ-साथ एक सभा संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्य विषय “सामाजिक मानव मूल्यों के प्रति हमारी सामाजिक नैतिक जिम्मेदारी” का था।

इस कार्यक्रम मे बींझबायला के क्षेत्र के भामाशाह, समाजसेवियों, खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वालों को व्यक्ति विशेष को “बींझबायला गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया गया । बींझबायला गौरव पुरस्कार प्राप्त करने वालों में श्री रणवीर जी गोदारा ,श्री भगवान घोड़ेला प्रशांत तिवारी, गुरप्रीत सिंह, हरिंदर सिंह हैप्पी, रवि जाखड़ वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, अशोक शर्मा शारीरिक शिक्षक बींझबायला को गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इसी क्रम में क्षेत्र में राजकीय सेवा देने वाले प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की । आए हुए गणमान्य प्रतिनिधियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया व वक्ताओं के रूप में वकील सिंह जी, बीएल पारस और गगनदीप पारीक और शंकर लाल जी साहू ने अपने अपने विचार रखते हुए स्वर्गीय देवीलाल जी भाम्भू की जीवनी व उनके द्वारा किए समाजसेवी नेक व मानवतावादी कार्यो पर प्रकाश डाला गया । इस श्रद्धांजलि सभा में सुदेश मौर उप जिला प्रमुख श्री गंगानगर, हनुमान जी पूनिया चेयरमैन एलएनपी नहर, साधुराम गौड़ सरपंच बींझबायला, कमलजीत सिंह ढिल्लों सरपंच घमुड़वाली , राजेंद्र मंडा पूर्व डायरेक्टर राजाराम मोर, प्रवीण यादव 39 LNP सरपंच प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे । संगोष्ठी सभा की अध्यक्षता रणजीत शर्मा और तेजभान शर्मा ने की। इस मौके पर हंसराज बिश्नोई, बुधराम जी सुथार दलीप जी सिरोहिया रणजीत सिंह सोखल, गोपाल मीणा, प्रेम झटवाल, अमरसिंह पोटलिया, मनीराम नायक, हरफूल धरान, संजय कताला, राजाराम जाखड़, आत्माराम जी ऐचरा, बींझबायला, उपस्तिथ रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद कुमार पालाराम धारणिया, हनुमान सर(स्वामी विवेकानन्द कोचिंग) राकेश झटवाल, बलराम बिश्नोई, सुनील खुडियाल, हरि प्रकाश, अरविंद जोगपाल सहित युवाओ की टीम ने बढ़चढ़कर हिसा लिया व भांभू परिवार की तरफ से उनके सुपुत्र श्री साहब राम, इन्द्रपाल , बंसीलाल व समस्त भांभू परिवार ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया । हरभजन सिंह चावला, दौलत राम रागेरा, राम स्वरूप सिंह पवार, मूलचंद मण्डा, संजय मण्डा, आत्माराम, सूर्य प्रकाश सैनी, ओम प्रकाश जी खुड़िया, जगदीश काठपाल, मुंशी सिहाग और समस्त ग्रामवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सभी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *