आपने खून दिया, इसलिए हम खून के रिश्ते के भाई: राठौड़

आपने खून दिया, इसलिए हम खून के रिश्ते के भाई: राठौड़

राजेन्द्र राठौड़ के बर्थडे पर ग्रामीणों ने किया रक्तदान

श्रीगंगानगर। राज्य विधानसभा मेंं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया है। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाकर आपने खून दिया है, इसलिए आज से हम सब खून के रिश्ते के भाई हो गए। उन्होंने आज भाजपा नेता संजय मंूदड़ा तथा महेश पेड़ीवाल के तत्वावधान में गणेशगढ़ गांव में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य मेंं आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित लोगों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए यह बात कही।

राठौड़ ने कहा कि शिविर लगाकर रक्तदान करने के महान कार्य के लिए मैं आपका आभारी हंू। ऐसी सकारात्मक गतिविधियां जारी रहनी चाहिए।

आज दोपहर यह समाचार लिखे जाने तक शिविर में ग्रामीणों ने 80 यूनिट रक्तदान किया। गांव के जगदीश ताखड़, महेन्द्र श्योराण, अमन चौधरी, विक्रम शर्मा, रविन्द्र कुमार, विकास सहू, चौधरी गजेन्द्र नाथ, आनंद पारीक, सुधीर सहारण, कुलदीप सिंह कैरों, प्रमोद सहारण, मानण सिंह, प्रताप सिंह पंकज आदि ने रक्तदान किया।

भाजपा नेता संजय मंूदड़ा, महेश पेड़ीवाल, गिरिश चावला, बंटी खुराना एवं भीम पहलवान ने रक्तदान करने वालों की सराहना की। मूंदड़ा एवं पेड़ीवाल ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *