मेदांता हॉस्पिटल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आसेरी द्वारा विशेष कैंप
मेदांता हॉस्पिटल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आसेरी द्वारा विशेष कैंप
09 जुलाई 2021
स्थानीय एसएन मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश आसेरी द्वारा प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को सूरतगढ़ पीलीबंगा हनुमानगढ़ में विशेष कैंप लगाया जाएगा जिसके तहत सूरतगढ़ में नीलकंठ हॉस्पिटल में प्रातः 9:00 से 11:00 बजे पीलीबंगा डॉ भानु प्रताप हॉस्पिटल दोपहर 12:00 से 1:00 हनुमानगढ़ गुरु कृपा लैब सरकारी हॉस्पिटल के सामने दोपहर 2:00 से 4:00 तक अपनी सेवाएं देंगे इस कैंप में ह्रदय रोग से संबंधित बीमारियां जैसे छाती में दर्द या भारीपन सांस फूलना घबराहट होना चक्कर आना बेहोश होना ह्रदय में छेद , वाल्व की खराबी शारीरिक गतिविधियों के दौरान धड़कन का तेज महसूस होना कोलस्ट्रोल और शुगर ज्यादा होना ब्लड प्रेशर का अधिक होना आदि बीमारियों की जांच व परामर्श किया जाएगा