जन सहयोग के बगैर स्वच्छ गंगानगर का सपना अधूरा : करुणा चांडक

जन सहयोग के बगैर स्वच्छ गंगानगर का सपना अधूरा : करुणा चांडक
वार्ड 56 में 25 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास
 श्रीगंगानगर। शहर के वार्ड नंबर 56 में नगर परिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने 25 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद प्रह्लाद सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए सभापति चांडक ने कहा कि दीपावली हमारा प्रमुख त्यौहार है। दीपोत्सव के मौके पर शहर के मुख्य मार्गो व प्रत्येक वार्ड की सफाई व्यवस्था सुधार कर पूरे शहर को और अधिक स्वच्छ किया जा रहा है। हमारे इन प्रयासों में आपके सहयोग की भी अति आवश्यकता है। तभी हम स्वच्छ और सुंदर शहर के सपने को साकार करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा है कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत जो भी पात्र व्यक्ति इसमें काम करना चाहता है, वे अपना जॉब कार्ड बनाकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

अशोक चांडक ने अपने संबोधन में कहा कि चांडक परिवार सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आया है। हमारा प्रयास रहेगा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं श्रीगंगानगर के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक पहुंचे और वे उस योजना का लाभ प्राप्त करें। इसके लिए हमारे द्वारा जरूरतमंद परिवारों के सेवार्थ 113 एल ब्लॉक स्थित हमारे जन सेवा केंद्र पर निशुल्क e-mitra स्थापित किया गया है। जो पात्र व्यक्ति इसका फायदा उठाना चाहते हैं, वे वहां जाकर योजनाओं का लाभ ले सकते है। इस मौके पर पार्षद प्रह्लाद सोनी ने सभापति तथा समाजसेवी अशोक चांडक की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अपने वार्ड की समस्याओं के लिए जब जब भी हम इनके पास गए हैं तो कभी निराश होकर नहीं लौटे हैं। कार्यक्रम में पार्षद पप्पू पासवान, किशन लाल चौहान, बशीर खान, धर्मेंद्र मौर्य, सुभाष खटीक, पूर्व पार्षद राजेश निर्वाण, शांति देवी, रमनीष सिंगला सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *