श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव 21 एमएल में 7 लाख 50 हजार रूप्ये की लागत से शमशान भूमि की चारदिवारी का लोकापर्ण पंचायत समिति प्रधान सुरेन्द्र पाल सिंह बराड व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाजसेवी अशोक चांडक ने किया
श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव 21 एमएल में 7 लाख 50 हजार रूप्ये की लागत से शमशान भूमि की चारदिवारी का लोकापर्ण पंचायत समिति प्रधान सुरेन्द्र पाल सिंह बराड व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाजसेवी अशोक चांडक ने किया। इस मौके पर बडी संख्या में ग्रामवासी मोजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंस डायरेक्टर सुभाष सहारण ने की। कार्यक्रम का आयोजन सरपंच द्वारका देवी जयप्रकाश ने किया। उपस्थित ग्रामवासीयों को सम्बोधित करते हुये समाजसेवी अशोक चांडक ने कहा की 20 फरवरी सोमवार को राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, किसान नेता सचिन पायलट जी प्रात 11 बजे अम्बेडकर सर्किल गोलबाजार में सविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर जी प्रतिमा का लोकार्पण करेगें। आप सभी ग्रामवासीयों से आग्रह है कि आप अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुचें। इसके अलावा श्री चांडक ने ग्रामवासीयों से आग्रह किया कि राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिको के लिये चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आपकी बेटी योजना, जनआधार पंजीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना इसी तरह की अनेको योजनायें लागू की है। सभी ग्रामवासी इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें। हमारे कार्यालय 113 एल ब्लाॅक में निशुल्क ईमित्रा स्थापित है, कोई भी व्यक्ति निशुल्क योजनाओं का लाभ ले सकता है। उन्होने यह भी कहा की कोई एक दिन निर्धारित किया जावें हमारे कार्यालय से ईमित्रा से सम्बधित व्यक्ति आपके गांव में आकर निशुल्क सेवाएं देगा। पंचायत समिति प्रधान सुरेन्द्र पाल सिंह बराड ने कहा कि पंचायत समिति के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर विकास कार्य करवाये जा रहे है। इस मौके पर पंचायत समिति के डायरेक्टर सुभाष सहारण, जयप्रकाश सहारण, गुरप्रताप सिंह, राजेन्द्र सहारण कुलदीप सहारण जरनैल सिंह दयाराम कुलडिया, रामदयाल भाम्भू, सत्यनारायण पारीक, पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह, पंच कुलदीप थालोड, अनिल कुमार कुलडिया, गुरवीन बांठ, नत्थूराम सहारण, जसराम उपसरपंच, अन्तराम सहारण, सुरजीत भाम्भू, राकेश नेहरा, कृष्ण सहारन गगनदीप सिंह, सुरजाराम सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।