सभापति करुणा अशोक चांडक ने निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया
सभापति करुणा अशोक चांडक ने निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया।
पुरानी आबादी हाउसिंग बोर्ड वार्ड नंबर 9 में निर्माणाधीन सीसी रोड तथा जनता ट्रक यूनियन पुलिया के पास बनाए जा रहे रामनगर द्वार के कार्यों का अवलोकन आज नगर परिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने किया।
सभापति श्रीमती चांडक ने वार्ड में बन रही सीसी रोड के बारे तकनीकी अधिकारियों व ठेकेदार से जानकारी प्राप्त की तथा हिदायत दी कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए ज्ञात रहे कि विगत दिनों 25 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास सभापति करुणा अशोक चांडक ने वार्ड नंबर 9 में किया था उन्होंने जनता ट्रक यूनियन पुलिया पर बनाए जा रहे रामनगर द्वार के निर्माण कार्य का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।