सभापति श्रीमती करूणा अशोक चांडक ने किया 2 फर्मो को ब्लेकलिस्ट
सभापति श्रीमती करूणा अशोक चांडक ने किया 2 फर्मो को ब्लेकलिस्ट
घटिया निर्माण व विलम्ब से कार्य करने का था आरोप।
श्रीगंगानगर। आज नगर परिषद सभापति श्रीमती करूणा अशोक चांडक ने नगर परिषद में 2 फार्मो क्रमशः मैसर्स कश्मीरी लाल कॉन्ट्रेक्टर व एनपीएल ई सर्विस को विभिन्न स्थानो व नालो पर घटिया क्वाल्टी के फेरोकवर लगाने कि व विलम्ब से कार्य करने का दोषी पाने पर ब्लेक लिस्ट कर दिया गया है।
नगर परिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्पति में बताया गया है कि परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों व नालो पर घटिया क्वालिटी के फेरोकवर रखवाने पर जो मात्र 2 दिनों मे ही टूट गये इसलिये मैसर्स कश्मीरी लाल कान्ट्रेक्टर को ब्लेक लिस्ट कर दिया गया है।
इसी क्रम में फर्म इनजीएल ई सर्विस द्वारा बीरबल चौक व इन्दिरा चौक का निर्माण व सोन्दर्यकर्ण व अन्य कार्य समय पर नही करने पर ब्लेक लिस्ट कर दिया गया है।
सभापति महोदया ने बताया की बीरबल चौक का निर्माण अल्पकालीन निविदा लगाकर अतिशीघ्र पूर्ण किया जायेगा