ग्राम पंचायत 6 एलएनपी कुनडला वाला में श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन के अवसर पर कथावाचक श्री गणेश चंद्र जी शास्त्री कुरुक्षेत्र वाले द्वारा विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से सात दिवसीय कथा का वाचन किया गया ।

ग्राम पंचायत 6 एलएनपी कुनडला वाला में श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन के अवसर पर कथावाचक श्री गणेश चंद्र जी शास्त्री कुरुक्षेत्र वाले द्वारा विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से सात दिवसीय कथा का वाचन किया गया । कथा विश्राम व रात्रि जागरण के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक चांडक, सरपंच विद्या देवी, सुरजाराम टाक, हरीश अग्रवाल, रामकुमार यादव, अशोक कथूरिया द्वारा जागरण ज्योत प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया गया। खाटू श्याम बाबा की आकर्षक झांकी के साथ प्रियंका श्याम दीवानी, विक्की शर्मा व नितीश भारद्वाज द्वारा बाबा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक चाण्डक ने सभी ग्राम वासियों के इस प्रयास पर उनको साधुवाद दिया और कहा कि गौ सेवा के माध्यम से प्रभु भक्ति की प्राप्ति संभव है। गौ माता के आशीर्वाद से ही समस्त दुखों का हरण करके आलौकिक सुख प्राप्त किया जा सकता है। गौ सेवा हेतु गौशाला में 51हजार रूपयेआर्थिक सहयोग की भी घोषणा की। इस अवसर पर अध्यक्ष सुभाष टाक, अमर सिंह, शिवकरण गेदर, अमरचंद गेंदर व मुकेश बंसल द्वारा समाजसेवी अशोक चाण्डक को सम्मानित किया गया । जागरण के मध्य में लकी ड्रा में चांदी की बांसुरी प्रियंका सोखल, चांदी की राधा कृष्ण की मूर्ति नीतू वर्मा धर्मपत्नी छोटूराम, चांदी का सिक्का विजय गेदर को आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *