देवरथ की ढाणी का भी होगा समुचित विकास : चांडक
देवरथ की ढाणी का भी होगा समुचित विकास : चांडक
समस्याएं सुन कर दिया समाधान का आश्वासन
श्रीगंगानगर। कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने कहा कि राजनीति में जब कोई दोहरा चरित्र अपनाता है तो आमजन की भावना के अनुरूप विकास नहीं होता। लेकिन, मेरे बारे में सब जानते हैं कि मेरी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं। मैं जो कहता हूं, उसे पूरा करता हूं फिर चाहे वह विकास का मुद्दा हो अथवा जनसमस्या के समाधान का।
चांडक ने यह विचार चक 3- ई छोटी (देवरथ की ढाणी) में उपस्थित जनसमूह के समक्ष व्यक्त किए।
अपने नियमित जनसंपर्क अभियान के तहत चांडक ने देवरथ की ढाणी में जन समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शहर के 65 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के हम समुचित विकास कार्य करवा रहे हैं। वैसे ही विकास कार्य यहां भी करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं गंगानगर शहर का निवासी होने के नाते यहां की समस्याओं को भली-भांति जानता हूं। चांडक ने आरोप लगाया कि पूर्व में निर्वाचित हमारे जनप्रतिनिधि जो कहते हैं और करते नहीं, ऐसे दोहरे चरित्र वाले जनप्रतिनिधियों की बदौलत आज तक हमारी मंशा अनुरूप विकास कार्य नहीं हुए। लेकिन मेरे पास केवल एक ही सिद्धांत है, जो मुझे इस शहर के समुचित विकास के लिए प्रेरित कर रहा है। मुझे राजनीति के दांव पेच नहीं आते। स्पष्ट वादी हूं तथा जो कहता हूं वही करता हूं। यदि आपका सहयोग मिला तो साबित कर दूंगा कि शहर का विकास कैसे होता है। आपके विश्वास को कभी आहत नहीं होने दिया जाएगा।
इस मौके पर प्रगतिशील कुम्हार समाज के जिलाध्यक्ष पार्षद महेंद्र बागड़ी पार्षद बालकृष्ण कुलचानिया पार्षद जगदीश घोड़ेला रामरतन घोड़ेला जसवीर सिंह रवि बावरी वकील चन्द नाथ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।