चांडक ने किया हरमिलापी कॉलोनी में जनसम्पर्क
चांडक ने किया हरमिलापी कॉलोनी में जनसम्पर्क।
हरमिलापी कॉलोनी में प्रदीप मटोरिया के निवास पर समाजसेवी अशोक चांडक ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने आश्वासन दिया इस पर उन्होंने कहा कि चांडक परिवार निरंतर समाज सेवा में अग्रणी रहा है हमारे पास कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति समस्या लेकर हमारे पास पहुंचता है तो हमारा प्रयास रहता है कि समस्या का समाधान तुरंत किया जाए। कॉलोनीवासियो ने उन्हें नालियों, पुलिया व् स्पीड ब्रेकर आदि लगाने की मांग भी रखी। इस पर चांडक ने उक्त समस्याओ के निराकरण का आश्वासन दिया। इस मोके पर प्रदीप मटोरिया आर के शर्मा पार्षद सेम कालड़ा, अंकुश जसूजा दर्शन सिंह कश्मीर सिंह संजीव कुमार संदीप कुमार हरबंस सिंह दीपक नायक कृष्ण कुमार कालूराम संदीप कुमार सनी उतरेजा सहित मोहल्ला निवासी उपस्थित थे