दुनिया में हर एक व्यक्ति अपनी समर्थता के अनुसार समाज सेवा में अपना योगदान देता है

दुनिया में हर एक व्यक्ति अपनी समर्थता के अनुसार समाज सेवा में अपना योगदान देता है, चांडक परिवार की भी हमेशा कोशिश रहती है कि हमारे 113 एल ब्लॉक सिथत सेवा सदन कार्यालय से कोई व्यक्ति निराश ना लौटे।गरीब बिटिया की शादी हो या युवाओं के खेलों से संबंधित योगदान हो, या शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग हो, हमने कभी अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा। आम जनता के लिए सेवा सदन में ई-मित्र की निशुल्क सेवा सबके लिए उपलब्ध है । यह उद्गार व्यक्त करते हुए कांग्रेसी नेता व समाजसेवी अशोक चाण्डक ने ग्राम पंचायत तीन ई छोटी नागोरी कॉलोनी में धानक धर्मशाला में एक कमरा मय बरामदा निर्माण हेतु तीन लाख इक्यावन हजार का योगदान दिया। नागौरी कॉलोनी में धानक धर्मशाला की स्थापना समारोह में उपस्थित जन समूह ने इसके लिए चांडक परिवार का करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रजीराम सिघड़ सहित अन्य वक्ताओं ने इसके सहयोग के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में राजेश नागर, कश्मीरी लाल इंदौरा, पूर्ण पोटला पूर्व सरपंच शंकर सेतिया, दूध यूनियन के अध्यक्ष सुभाष स्वामी, अमीलाल सिघड़, सोहन नायक, सुनील नायक, विनोद, जितेंद्र राणा सहित बड़ी संख्या में नागौरी कॉलोनी के निवासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *