मिनी मायापुरी की समस्याओं का जल्द समाधान होगा : चांडक
मिनी मायापुरी की समस्याओं का जल्द समाधान होगा : चांडक
श्रीगंगानगर। वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने कहा कि मिनी मायापुरी मार्केट की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाया जाएगा। श्री चांडक ने यह आश्वासन आज मिनी मायापुरी मार्केट से आए दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया।
मिनी मायापुरी मार्केट एसोसिएशन से जुड़े दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल आज विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर 113 एल- ब्लाक स्थित जनसेवा कार्यालय में श्री चांडक से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए समाधान करवाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मिनी मायापुरी मार्केट में अनेक ऐसी समस्याएं हैं जो अभी तक नजरअंदाज रही है। इस मार्केट में नागरिकों विशेषकर वाहन स्वामियों का अत्यधिक आना जाना लगा रहता है और समस्याएं व्याप्त होने के कारण दुकानदारों के साथ-साथ उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री चांडक ने दुकानदारों के समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदीप अरोड़ा, श्याम सुंदर शर्मा, विजय कुमार, सुनील सेवटा, हनुमान प्रसाद, हरभजन सिंह, जय किशन खत्री ,मोहन राजोरिया , विक्रम, हैप्पी सिंह आदि सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे।