क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत के लिए चांडक ने की मदद की घोषणा।

क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत के लिए चांडक ने की मदद की घोषणा।

जनसंपर्क के दौरान सुरजीत सिंह कॉलोनी में सुनी समस्याएं।

श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने जनसंपर्क अभियान के दौरान शहर के वार्ड नंबर 24 स्थित सुरजीत सिंह कॉलोनी में एक महिला के क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की।

वार्ड पार्षद रेखा सेम कालड़ा की ओर से वार्ड नंबर 24 सुरजीत सिंह कॉलोनी में श्री चांडक के लिए जनसंपर्क एवं अभाव अभियोग निराकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वार्ड में पहुंचने पर नागरिकों द्वारा श्री चांडक का पुष्प मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्री चांडक ने नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनी और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। सुरजीत सिंह कॉलोनी की गली नंबर 12 निवासी भंवरी देवी पत्नी स्वर्गीय बीरबल राम ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि बारिश का पानी चले जाने के कारण उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया। उसकी आर्थिक हालत ऐसी नहीं है कि वह अपने मकान की मरम्मत करवा पाए। हर वक्त जान माल के नुकसान की आशंका बनी रहती है। श्री चांडक ने भंवरी देवी की इस पीड़ा को समझा और तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान कर मकान की मरम्मत करवाने का आग्रह किया। श्री चांडक ने कहा कि आज के इस दौर में मानव जीवन अमूल्य है। उसे सुरक्षित रखना आवश्यक है। इसके लिए रुपए पैसे कोई मायने नहीं रखते। मैंने तो हमेशा “नर सेवा- नारायण सेवा” को ही अंगीकार किया है। श्री चांडक ने वार्ड की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल प्रभाव से निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने नागरिकों के बीच आज फिर स्पष्ट किया कि वे राजनीति में नेता बनने नहीं बल्कि सेवक बनने आए हैं और बेटा बनकर नागरिकों के प्रति अपना फर्ज पूरा करेंगे। भंवरी देवी को आर्थिक सहायता देने पर वार्ड वासियों द्वारा श्री चांडक को साधुवाद दिया गया। नागरिकों ने भरोसा दिलाया कि पिछले चुनाव के दौरान उनसे जो गलती हुई है उसे इस बार नहीं दोहराएंगे। हम पूरी तरह तन मन धन से श्री चांडक की ताकत बनेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *