चांडक ने वार्ड नंबर 5 में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

चांडक ने वार्ड नंबर 5 में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
वार्डवासियों की जानी समस्याएं
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने शहर के वार्ड नंबर 5 में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और नागरिकों की समस्याएं सुनी।
श्री चांडक पिछले काफी समय से शहर के प्रत्येक वार्ड में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान करवाया जा रहा है। अपने इसी कार्यक्रम के तहत श्री चांडक ने आज पुरानी आबादी क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में नगर परिषद संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस वार्ड की प्रत्येक गली में जाकर वहां सड़कों और नालियों की साफ-सफाई का जायजा लिया वार्ड वासियों ने नाले को कवर करने की प्रमुख समस्या से अवगत करवाया। इस दौरान श्री चांडक ने वहां के नागरिकों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी वार्ड पार्षद बलजीत बेदी भी श्री चांडक के साथ मौजूद रहे। उन्होंने अपने वार्ड की प्रमुख समस्याओं के समाधान का आग्रह किया।
इस मौके पर श्री चांडक ने कहा कि गंगानगर मेरी जन्म और कर्म भूमि है।  मेरा मूल उद्देश्य शहर के चहुमुखी विकास के साथ-साथ यहां के नागरिकों की सेवा करना है। मैं आप सब लोगों के बीच रहकर आपकी समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करूंगा और पीड़ित मानवता की सेवा में खुद को समर्पित कर दूंगा। श्री चांडक ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे शहर के एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए नशे के खिलाफ मुखर होकर अपनी युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में जाने से बचाएं। मेरी जहां भी आवश्यकता महसूस होगी, आपकी एक आवाज पर मैं आपके साथ खड़ा मिलूंगा। हम सब मिलकर एक नशा मुक्त समाज की स्थापना कर सकते हैं। इस मौके पर पार्षद बलजीत बेदी पार्षद सुभाष खटीक पार्षद फहीम हसन पार्षद धर्मेंद्र मौर्य रामनिवास कमल पांडे सतपाल राहुल पांडे ताज खान रामनिवास पूर्व पार्षद राजेश निर्माण जीनगर समाज के अध्यक्ष नंदू प्रधान जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *