चांडक ने न्यू क्लॉथ मार्केट में शौचालयों का किया उद्घाटन
चांडक ने न्यू क्लॉथ मार्केट में शौचालयों का किया उद्घाटन
नगर परिषद से बनाएंगे तीसरा शौचालय और सड़कों का पेज वर्क- चांडक
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने न्यू क्लॉथ मार्केट में नवनिर्मित दो आधुनिक शौचालयों का उद्घाटन करते हुए नगर परिषद के माध्यम से तीसरा शौचालय बनाने की घोषणा की।
न्यू क्लॉथ मार्केट कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण बलाना ने बताया कि मार्केट द्वारा दो आधुनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया था। जिसके शुभारंभ के लिए कांग्रेस नेता श्री चांडक को आमंत्रित किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान श्री चांडक ने इन आधुनिक शौचालय को देखकर मार्केट समिति द्वारा करवाए गए इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर चांडक ने कहा कि 2 शौचालयों का निर्माण मार्केट समिति द्वारा किया गया है। अब तीसरे आधुनिक शौचालय का निर्माण नगर परिषद के माध्यम से करवाया जाएगा। इस अवसर पर चांडक ने मार्केट की क्षतिग्रस्त सड़कों पर पैच वर्क करवाए जाने की भी घोषणा की। इस मोके पर संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, सचिव नरेश सेतिया, थोक विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद मिड्ढा, चाय व्यापार संघ के रमेश गर्ग व सुरेंद्र काका भी विशेष रूप से उपस्थित थे।