चांडक ने मुख्यमंत्री को बताई एचएच नहर के मोघो व गंगानगर की ज्वलंत मुद्दों की समस्या – ज्ञापन सौंपकर किसानों के लिए मांगी राहत

चांडक ने मुख्यमंत्री को बताई एचएच नहर के मोघो व गंगानगर की ज्वलंत मुद्दों की समस्या

– ज्ञापन सौंपकर किसानों के लिए मांगी राहत

श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उन्हें एचएच नहर के मोघो की समस्या से किसानों को हो रही परेशानी से अवगत करवाया।

महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने के लिए श्रीगंगानगर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गणेशगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस नेता अशोक चांडक ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत से मुलाकात की।

इस अवसर पर श्री चांडक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि गत दिनों में जल संसाधन विभाग द्वारा एचएच माईनर में नई लाईनिंग करवाई गई है। इस निर्माण कार्य के दौरान जो आउटलेट (मोगे) बनवाये गये उनके साईज सीसीए के अनुसार नही होने के कारण पर्याप्त आपवासी नही आ रही है। जिससे की इस माईनर से जुडे किसानो को पानी की सम्सया का सामना करना पड रहा है। कम पानी के चलते किसानो की फसलो को काफी नुकसान हो रहा है।

उन्होंने बताया कि चक 8 एचएच से पहले व चक से आगे जितने भी आउटलेट बनवाये गये हैं उनमें सीसीए द्वारा निर्धारित साईज के अनुरूप आपासी डेढ से दोगुना ज्यादा हो रही है। जबकी इसी माईनर में लगे आउटलेट (मोगा) चक 8 एचएच में पर्याप्त आपासी नही हो रही है। किसानों द्वारा अनेक बार सिचांई विभाग व सम्बंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरण की शिकायत दर्ज करवाई गई है। परन्तु विभाग द्वारा इस सम्सया का कोई भी समाधान नही किया गया है। चक 8 एचएच में लगभग सभी परिवार स्वत्रंतता सेनानियों के है।

श्री चांडक ने मुख्यमंत्री से इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्कान प्रभाव से समाधान करवाकर किसानो को राहत प्रदान करने का आग्रह किया।

श्री चांडक ने इस अवसर पर मौजूद राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी आग्रह किया कि किसानों से जुड़ी इस समस्या का त्वरित समाधान करवा कर उन्हें राहत पहुंचाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *