कांग्रेस नेता अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत 9 एमएल (लट्ठा वाली) में महंगाई राहत कैंप का किया अवलोकन
कांग्रेस नेता अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत 9 एमएल (लट्ठा वाली) में महंगाई राहत कैंप का किया अवलोकन।
जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने ग्राम पंचायत 9 एमएल (लट्ठा वाली) में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्री चांडक आज ग्राम पंचायत मुख्यालय 9 एमएल (लट्ठां वाली) में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर श्री चांडक ने शिविर में उपस्थित जनसमूह को राज्य सरकार की फ्लैगशिप कहीं जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। इस मौके पर श्री चांडक ने शिविर में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि राज्य सरकार जन कल्याणकारी नीति के तहत आमजन को महंगाई के दौर में राहत पहुंचाने की दिशा में एक अच्छा प्रयास कर रही है ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है इस सेवा कार्य को पूरी संवेदनशीलता से करते हुए प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे घर घर जाकर जरूरतमंद परिवारों का इन योजनाओं में पंजीकरण करवा कर उन्हें “मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड” दिलवाने में सहायता करें।