चांडक ने पीड़ित परिवार को दी 51हजार की आर्थिक सहायता
चांडक ने पीड़ित परिवार को दी 51हजार की आर्थिक सहायता
करंट लगने से हुई थी युवक की मौत।
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक द्वारा निकटवर्ती गांव ठाकरांवाली में करंट लगने से हुई एक युवक की मौत से आहत परिजनों को 51हजार रुपए की आर्थिक सहायता कर अपनी संवेदना व्यक्त की गई।
गौरतलब है कि गांव 13 एलएनपी ठाकरांवाली में सतपाल नायक के पुत्र साहब राम की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। साहब राम मजदूरी के साथ-साथ ट्यूबवेल लगाने की मशीन चलाया करता था। खेत में मशीन चलाते वक्त करंट लग जाने से उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही श्री चांडक को मिली तो उन्होंने परिवार की आर्थिक हालत के मद्देनजर 51हजार रुपए की आर्थिक सहायता देकर पीड़ित परिवार के समक्ष अपनी संवेदना व्यक्त की, साथ ही परिजनों को विश्वास दिलाया कि चांडक परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है और जब भी आवश्यकता महसूस हो वे तैयार मिलेंगे
।