चांडक ने सुनी एच ब्लॉक के दुकानदारों की समस्याएं
चांडक ने सुनी एच ब्लॉक के दुकानदारों की समस्याएं।
एच ब्लॉक डिग्गी के पार्क का होगा सौंदर्यकरण।
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने शहर की बहुचर्चित एच ब्लॉक डिग्गी मार्केट के दुकानदारों की समस्याएं सुनी और उनके जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। अपने नियमित जनसंपर्क अभियान के तहत श्री चांडक ने आज शहर के एच ब्लॉक डिग्गी क्षेत्र में डोर टू डोर नागरिकों और दुकानदारों से मुलाकात की। श्री चांडक ने वार्ड की सफाई व्यवस्था, नाली, सड़क निर्माण के कार्यों और कचरे के नियमित उठाव के साथ-साथ अन्य जनसमस्याओं को लेकर नागरिकों के विचार जाने। एच ब्लॉक डिग्गी मार्केट के दुकानदारों ने डिग्गी के पार्क का सौंदर्यकरण करवाने की मांग प्रमुखता से रखी। श्री चांडक ने इस मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि नगर परिषद के माध्यम से इस डिग्गी पार्क का 10 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यकरण करवाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अलग से टेंडर लगाने की घोषणा की। श्री चांडक ने कहा कि इस कार्य में पार्क के साथ-साथ डिग्गी के चारों तरफ ग्रिल भी लगवाई जाएगी। दुकानदारों द्वारा करतल ध्वनि के साथ श्री चांडक की इस घोषणा का स्वागत किया गया। इससे पूर्व वार्ड में पहुंचने पर नागरिकों और दुकानदारों द्वारा श्री चांडक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।