चांडक ने अग्निकांड पीड़ित परिवार को दी 50 हजार की आर्थिक सहायता
चांडक ने अग्निकांड पीड़ित परिवार को दी 50 हजार की आर्थिक सहायता
जल गया था घर का पूरा सामान और मकान भी हुआ क्षतिग्रस्त
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक ने अग्निकांड पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करने के लिए 50 हजार की आर्थिक सहायता भेंट की। चांडक से सहायता की सहानुभूति पाकर पीड़ित राजाराम और उसके पारिवारिक सदस्यों की आंखें नम हो गई।
शहर के वार्ड नंबर 4 में लेबर कोर्ट के पीछे गली नंबर 1 में रहने वाले राजाराम पुत्र रतिराम के घर में 9 जून की मध्यरात्रि अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में उसके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, वही मकान को भी भारी क्षति पहुंची। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में जहां राजाराम का पूरा परिवार बेघर हो गया, वही खाने-पीने का भी संकट झेलना पड़ा। परिवार के मुखिया राजाराम ने नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी दारुण व्यथा का उल्लेख करते हुए राहत उपलब्ध करवाए जाने की मांग की थी। जब यह जानकारी समाजसेवी अशोक चांडक को मिली तो उन्होंने इस परिवार के दर्द को महसूस किया और उनको अपने जनसेवा कार्यालय में बुलाकर 50 हजार की आर्थिक सहायता भेंट की। चांडक ने कहा कि विपदा की घड़ी में वे उनके लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार हैं। खुद को अकेला महसूस नहीं करें।चांडक ने मौके पर ही राजाराम के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दर्ज करवाया और विश्वास दिलाया कि वे जिला प्रशासन के माध्यम से भी राहत दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।