ग्राम पंचायत महियांवाली में चांडक ने सुनी समस्याएं
ग्राम पंचायत महियांवाली में चांडक ने सुनी समस्याएं
श्रीगंगानगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक का श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चल रहा है। गुरुवार को चांडक ने महियांवाली ग्राम पंचायत क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों से समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का भरोसा दिया। चांडक ने कहा कि उन्हें नेतागिरी नहीं आती और ना ही नेताओं की तरह झूठे आश्वासन देने आते। जो काम होने वाला होता है वे उसी काम को करवाने का भरोसा देते हैं। आज आपने जो समस्याएं बताई है वह सब समाधान के योग्य है। कुछ समय लग सकता है लेकिन इन समस्याओं का निराकरण करवाउंगा। उन्होंने ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव में चांडक परिवार को अपना समर्थन देने का आग्रह किया।