चांडक के आश्वासन पर वाहन चालकों का धरना समाप्त
चांडक के आश्वासन पर वाहन चालकों का धरना समाप्त
श्रीगंगानगर। नगर परिषद में दो दिनों से जारी वाहन चालकों का धरना कांग्रेस नेता अशोक चांडक के आश्वासन पर आज समाप्त हो गया।
नगर परिषद में अनुबंध पर लगे वाहन चालक वेतन की मांग को लेकर 2 दिनों से आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे थे। वाहन चालकों का कहना था कि नगर परिषद से अनुबंध करने वाला ठेकेदार उनके वेतन भुगतान में लेटलतीफी करता है। पिछले माह का वेतन अभी तक नहीं दिया जा रहा है। जबकि त्योहार का समय होने के कारण उन्हें अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ठेकेदार कोई सुनवाई नहीं कर रहा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक को जैसे ही यह जानकारी मिली तो वे तत्काल धरना स्थल पर पहुंचे और वाहन चालकों को ठेकेदार से वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया। वाहन चालकों को संबोधित करते हुए चांडक ने कहा कि ठेकेदार द्वारा समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाना वाहन चालकों के साथ अनुचित व्यवहार है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे स्वयं हस्तक्षेप कर ठेकेदार से प्रत्येक वाहन चालक का वेतन दिलवाएंगे। यदि ठेकेदार के पास रुपयों की कमी होगी तो वे अपनी तरफ से एक लाख रुपये ठेकेदार फर्म को उपलब्ध करवा कर वाहन चालको का वेतन सुनिश्चित करवाएंगे। चांडक ने कहा कि पूर्व में भी जयपुर की एक ठेकेदार फर्म द्वारा अनुबंधित कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया। इस पर नगर परिषद की ओर से संबंधित ठेकेदार फर्म के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाना में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। उन्होंने वाहन चालकों को विश्वास दिलाया कि वह नगर परिषद कर्मचारी परिवार के सदस्य हैं तथा उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। चांडक के आश्वासन पर वाहन चालको ने तत्काल अपना धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी।