नरमा कपास की फसल बचाने के लिए गंगनहर में मिले पूरा पानी
नरमा कपास की फसल बचाने के लिए गंगनहर में मिले पूरा पानी।
कांग्रेस नेता चांडक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
श्रीगंगानगर। जिले में नरमा कपास की फसलों को बचाने के लिए पर्याप्त सिंचाई पानी की मांग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अशोक चांडक द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित किया गया है।
चांडक ने इस पत्र में गंगनहर में पूरी क्षमता के साथ पूरे हिस्से का पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है ताकि अंतिम छोर तक नरमा कपास सहित खराब होती फसलों को बचाया जा सके। श्री चांडक ने कहा है श्रीगंगानगर जिला कृषि प्रधान जिला है यहां के लोगों का जीवन कृषि पर आधारित है कृषि के अलावा यहां पर कोई बड़ा कारखाना भी नहीं है कि लोग अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
अपने नियमित जनसंपर्क अभियान के दौरान जब श्री चांडक श्रीगंगानगर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर समस्याओं की सुनवाई करते हैं तो इलाके के किसानों द्वारा सिंचाई पानी के अभाव में अपनी नरमा कपास के फसलों को बचाने के लिए गंगनहर में निर्धारित हिस्से का पानी उपलब्ध करवाए जाने की मांग की जाती है। किसान इस बात पर चिंता व्यक्त करते हैं कि यदि इस समय फसलों को सिंचित नहीं किया गया तो उनकी फसलें गर्मी और उमस के दौर में जल जाएंगी। इस वक्त फसलों को बचाने के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है। श्री चांडक के अनुसार गंगनहर में कम जल आपूर्ति के कारण ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की भी समस्या भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मानसून के दौर में भी धरतीपुत्र कर्म की लड़ाई लड़ रहा है। चांडक के अनुसार पंजाब सरकार को राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी छोड़ना चाहिए व केमिकल युक्त गंदे पानी को बंद करना चाहिए। लेकिन पंजाब सरकार इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। किसानों के इस प्रमुख समस्या को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चाण्डक ने आज मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसान हित के मद्देनजर गंगनहर में समुचित मात्रा में पानी के लिए पंजाब सरकार के उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री स्तर पर समन्वय स्थापित कर पूरा पानी छुड़ाने की मांग की ताकि किसानों और जनता को राहत मिले।